उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने चौरी चौरा दिवस के अवसर पर शहीदों को किया नमन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
चौरी चौरा के शताब्दी दिवस के अवसर पर तहसील सभागार मे एसडीएम की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे महापुरूषो व शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वप्देमातरम गायन के साथ किया गया नमन।गुरूवार को उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह की अध्यतक्षता व तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह के संयोजन मे तहसील के समस्त कर्मचारी व अधिवक्ताओं के एक साथ चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर
वन्देमातरम गायन के बाद उपजिलाधिकारी ने चौरी चौरा कांण्ड पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।इस मौके पर राकेश तिवारी दीनानाथ यादव सीताराम
शुभेन्द्र अवस्थी आनन्द शर्मा अवधेश शुक्ला अजय रावत अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह दीपक सिंह प्रहलाद वर्मा बालचन्द्र अब्दुल अहद वासिफ राना सिंह आदि थे।