विवादों के कारण अभी तक नहीं प्रारम्भ हो सका निर्माण कार्य

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत नूरपुर में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण चिन्हित जमीन पर विवाद होने के कारण प्रारंभ नहीं हो सका

जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से कर जमीन को चिन्हित कराने की मांग की थी। मंगलवार को गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने पंचायत भवन और सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करवाई।

सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत नूरपुर में प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी अभी तक पंचायत भवन और समुदायिक केंद्र का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ था। मंगलवार को ग्राम प्रधान तेजउ ने इसकी शिकायत समाधान दिवस हैदरगढ़ में जिलाधिकारी से की जिस पर जिला अधिकारी

डॉ आदर्श सिंह गांव पहुंचकर गाटा संख्या 125 और गाटा संख्या 139 पर सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए चिन्हित की गई थी। लेकिन ग्रामीणों के विवाद के चलते अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।

जिला अधिकारी ने गाटा संख्या 125 की जमीन को देखकर कहा यह जमीन गांव के अंदर है। इसलिए पंचायत भवन बनाना उचित नहीं है। गाटा संख्या 139 जो गांव के बाहर नवाबगंज रजवाहा के किनारे मौजूद है।

वहां पर पहुंचे हल्का लेखपाल अजय नारायण से जमीन नाप कर बताने को कहा तो लेखपाल ने प्राथमिक विद्यालय से सटी होने के कारण गाटा संख्या 138 पर ही पंचायत भवनों समुदायिक केंद्र की जमीन बता दिया

और नाप करने लगे तभी पूर्व प्रधान त्रिलोकी सिंह ने बताया लेखपाल द्वारा गलत गाटा संख्या के नाप की जा रही है। तो जिला अधिकारी ने स्वयं नक्शा देखा और ग्रामीणों ने बताया कि यह जमीन विद्यालय के नाम है इसके आगे की जमीन गाटा संख्या 139 है इतना सुनते ही जिला अधिकारी आग बबूला हो गए

और उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई उप जिला हैदरगढ़ जितेंद्र कटियार से कहा आप से नीचे जितने भी कर्मचारी हैं उनकी सब की भूमिका मुझे संदिग्ध नजर आ रही है।

इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर रामेंद्र कुशवाहा से भी कहां की अभी तक पंचायत भवन और सामुदायिक केंद्र का निर्माण न होने में आपके कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध है।

सभी अधिकारियों कर्मचारियों से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। और कहा बुधवार को हर हाल में इस स्थान पर सामुदायिक शौचालय और सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर तहसीलदार हैदरगढ़ विश्वमित्र सिंह खंड विकास अधिकारी रामेंद्र कुशवाहा सहायक विकास अधिकारी श्याम प्रकाश सिंह राजस्व निरीक्षक अनिरुद्ध वर्मा लेखपाल केशव राम

अजय नारायण ग्राम पंचायत सचिव नवीन कुमार मित्तल आकाश पटेल दीपक वर्मा आदि लोग मौजूद थे।