बुजुर्ग ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर की चौकी महादेवा के अंतर्गत ग्राम जोरौडा के किनारे बाग में एक व्यक्ति फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया वहीं आसपास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की निवासी
ग्राम पारस मझवार थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा का प्रेमानंद सिंह पुत्र संत सिंह निवासी है जो अपनी बहन के यहां ग्राम जोरौडा में श्रीमती शांति देवी के यहां जाने के लिए अपने घर से निकला था
जो घर ना पहुंच कर ग्राम जोरौडा में ही गांव के किनारे बाग में आम के पेड़ से रस्सी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पाकर
रामनगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।