तीन दिवसीय रामलीला का किया गया सुभारम्भ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
तीन दिवसीय धनुष भंग रामलीला मेला का आयोजन किया गया जिसमें राम के जीवन का वर्णन किया गया रामलीला देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रामलीला दरभंगा बिहार के कलाकारों के द्वारा की जा रही है।
आपको बताते चलें कि ग्राम सीहामऊ में तीन दिवसीय धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया रामलीला राम जन्म से शुरुआत हुई।इस मेले की शुरुआत 1962 में बृजलाल अवस्थी उर्फ मुख्तियार बप्पा के द्वारा की गई थी। तभी से तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेला सुचारू रूप से आज भी चालू है।
अब इस मेले का गांव के ही सत्ती दीन अवस्थी ओम प्रकाश अवस्थी वह सतीश चंद्र दीक्षित के द्वारा निरंतर मेले का आयोजन करवाया जा रहा है।गांव के लोगों में इस मेले को एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
महीनों पहले से बच्चों में बड़ी लालसा होती है कि अब हमारे गांव का मेला आ रहा है।
मेला का उद्घाटन सत्ती दीन अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया बाहर से आए कलाकारों द्वारा राम जन्म की शुरुआत मानस की चौपाई भाई प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी से की गई।
इस मौके पर गांव के माधव प्रसाद अवस्थी कौशल अवस्थी प्रमोद अवस्थी पुरषोत्तम अवस्थी परशुराम अवस्थी भगवत शरण दीक्षित राजेश कुमार मिश्रा
कमलेश कुमार मिश्रा सुरेश चंद्र मिश्रा राजेंद्र प्रसाद मिश्रा सहित तमाम बड़े बुजुर्ग बच्चे उपस्थित रहे।