खड़े ट्रक से डीसीएम टकराई चालक की हुई दर्दनाक मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से एक डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 30 वर्षीय डीसीएम चालक की मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक आगरा जनपद के फतेहाबाद निवासी 30 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र कृपाराम डीसीएम संख्या यूपी 80 ईपी6744 चलाता था। गुरुवार की शाम गोरखपुर से वह आगरा जाने के लिए निकला था।
शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे जब वह अयोध्या लखनऊ राजमार्ग स्थित सुमेरगंज हाईवे के पास पहुंचा तो वहां पर उसकी डीसीएम पहले से खड़े एक अज्ञात ट्रक से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टक्कर इतनी तेज रही की डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केबिन कटवा कर चालक को बाहर निकलवाया। परंतु तब तक नंद किशोर की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने नंदकिशोर के परिजनों को सूचित करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया।