सपा विधायक ने रॉयल हवेली पैलेस ऑफ रॉयल किंग का किया उद्धघाटन

 

न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
शुक्रवार को शहर के लखपेड़ाबाग स्थित रॉयल हवेली पैलेस ऑफ रॉयल किंग का उद्धघाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव द्वारा फीता काट कर किया गया।

विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्व की सपा सरकार के कार्यकाल में लागू की गई उद्योग नीति से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ था और युवाओं को रोजगार से जुड़कर अपना भविष्य संवारने के नए नए अवसर मिले थे लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी है ।

सपा सरकार में लागू उद्योग नीति को बंद कर युवाओं के भविष्य को बेरोजगारी रूपी अंधकार के गर्त में धकेलने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत का नारा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का दिखावा तो कर रही है लेकिन इसकी जमीनी वास्तविकता यह है स्वरोजगार का सपना संजोए आज की युवा पीढ़ी उद्योग केंद्रो का मात्र चक्कर ही लगा रहे है और विवशता के साथ खाली हाथ लौट जा रहे है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश यादव ब्लॉक प्रमुख देवा, मो सबाह, दीपक गुप्ता,हुमायूं नईम खान,विनय कुमार यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,इरशाद मलिक,युसूफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।