फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी से पीड़ित परेशान

 

न्यूज 22 इंडिया डेस्क
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
मामला जनपद के सफदरगंज थाना अंतर्गत लक्ष्बर बजहा का है जहाँ फर्जी तरीके से फंसाने की जा रही है साजिश ग्राम लक्ष्बर बजहा स्थित जमीन जो कि गाटा संख्या 2332 ग जो रोड से मिला हुआ है।

उसके पीछे स्थित गाटा संख्या 2328,2329 जो कि धर्मा गौतम निवासी ताहिपुर के नाम पर है 2332 ग जो कि प्रेम चंद के नाम दर्ज है जिसको विनय वर्मा ने बैनामा कराया है विनय वर्मा को लगातार धमकियां दी जा रहे हैं कि अगर जमीन के आस पास भी आए तो गलत केसों में फंसा दूंगा और तो और उनके ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया।

जिसकी विवेचना सीओ कर रहे हैं और जब पत्रकारों ने जाकर जमीन का निरीक्षण किया तो गाटा संख्या 2328 2329 की जो न्यू खोदी गई है वहीं तीन मीटर छोड़ कर की गई।

जिससे अगर जमीन की नाप हो तो उनका रकबा रोड की ओर बढ़ कर आ जाये जब विनय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे प्रधानी में नीचा दिखाने के लिए विरोधियों की मिली भगत से हमारे ऊपर हरिजन एक्ट का व लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है

जिसकी थाने से विवेचना भी हुई किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था जिसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी ने लगाई थी विनय वर्मा ने

तो साफ़ बात कही की राजस्व विभाग की टीम को बुला कर जमीन की नाप करा ले और जिसका जितना निकले वह ले ले।

लेकिन फिर भी दबंग लोग दबंगई दिखाते हुए परेशान कर रहे हैं पीड़ित को।