नव निर्मित बार भवन का हुआ उद्घाटन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
तहसील के नव निर्मित बार भवन का उदघाटन रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता व विजय अवस्थी के संयोजन मे किया।

बताते चलें विधायक शरद कुमार अवस्थी की निधि से 16 लाख 23 हजार रूपये से बनवाये गये बार भवन का उदघाटन करने के पश्चात शरद अवस्थी ने कहा कि पारिजात के सौन्दर्यी करण कोटवाधाम मे आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय आदि विकास कार्य गिनाये ।

इस मौके पर दीपक सिंह एडवोकेट रामह्रदय यादव अरविंद यादव जगदेव प्रसाद मिश्रा चेयरमैन एल्डर्स कमेटी सत्यनाम वर्मा धनलाल रावत सुनील द्विवेदी शौरभ सिंह राना तिवारी मंशाराम पान्डेय

पवन सिंह वासिफ एडवोकेट बालचन्द्र सहित समस्त अधिवक्ताओं तहसीलदार नायब तहसीलदार व उपनिबन्धक को अंग वस्त्र व डायरी पेन देकर समानित किया ।मंच का संचालन काशीप्रसाद द्विवेदी ने किया।