कुत्तों के डर से घर में घुसा वनरोज मचा हड़कंप
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र में कुत्तों के डर से घर में घुसा वनरोज ग्रामीणों में मचा हड़कंप सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने घर से निकालकर सुरक्षित वनरोज को जंगल में छोड़ा
कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम टेंडवा गांव में बुधवार सुबह जंगल से भटकते हुए एक वनरोज गांव की तरफ आ गया था तभी गांव के कुत्तों ने उसे दौड़ा लिया जिससे डरकर वह गांव निवासी बरातीलाल के घर में घुस गया और निकल नहीं पा रहा था
जिससे आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए सूचना पर पुलिस व वन विभाग में वन रक्षक
रामकिशोर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से वनरोज को सुरक्षित घर से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया तब जाकर आस पड़ोस के लोगों ने राहत की सांस ली।