किसानों की समस्या का होगा समाधान – हरीराम

न्यूज 22 इंडिया

रिपोर्ट-राकेश पाठक

हैदरगढ़ बाराबंकी 

भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक ईकाई हैदरगढ़ की संगठन विस्तार के क्रम में ग्राम चौबीसी के रकसहा में पंचायत की गई किसानों को संभोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष हरीराम पाल हैदरगढ़ ने कहा कि सभी किसान एकजुट होकर के अपनी समस्या के प्रति सजग रह कर

के संगठन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाएं उनकी समस्या का समाधान होगा। क्योंकि आने वाले वक्त में किसानों की कोई सुनने वाला नहीं जिसका जीता जागता उदाहरण है 78 दिन से दिल्ली में धरना चल रहा है फिर भी सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं

हमारा कहने का मतलब किसानों के बीच चर्चा करके समस्या का समाधान कराया जाए क्योंकि सरकार किसानों की यह तो किसानों की बात पर विचार करके समाधान करें आने वाले वर्षों में किसानों की समस्याएं गंभीर रूप से बनने वाली है समय रहते अगर किसान संगठन के माध्यम से अपनी बात को शासन प्रशासन तक नहीं पहुंचा है तो उनकी समस्या जल्दी

और किसानों से अपील की गई कि वह लोग दिल्ली में चल रहे धरने में सहयोग दें सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक उपाध्यक्ष राम देव ने कहा कि किसान एकजुट हो और अपनी समस्या का समाधान करें नगर अध्यक्ष रईस राईन ने कहा कि सभी किसान भाई

संघठन के प्रति मजबूत हो इस अवसर पर राम देव रमजान राम सरण कृष्न कुमार विनोद तिवारी पलटू प्रजा पति राम मिलन वा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।