लगाई गई पुलिस कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के सीएचसी सिद्धौर पर पुलिस कर्मियों कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर पर कोठी असंद्रा थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई।
जिसमें पहली वैक्सीन असन्द्रा थाने के पैरोकार जीतलाल को 10 बजे लगाई गई। वही सीएचसी पर लगाई जा रही वैक्सीन का निरीक्षण करने आए डिप्टी सीएमओ एमके गुप्ता ने सीएचसी का हाल जाना।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिद्धौर डॉक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 125 कोविड-19 की वैक्सीन लगनी हैं। समाचार लिखे जाने तक 86 वैक्सीन लगाई गई हैं।
इसी क्रम में हैदरगढ़ सीएचसी पर राजस्व कर्मियों को कोविड वैक्शीन लगाई गई ।जिसमें राजस्व निरीक्षक सुनील वर्मा, लेखपाल आनंद प्रकाश ,कुलदीप वर्मा , प्रेम प्रकाश मिश्रा , प्रीति दुबे,पूजा श्रीवास्तव सहित अनेकों कर्मियों को वैक्शीन लगाई गयी।
वैक्शीन लगवाने के बाद राजस्वकर्मी उत्साहित दिखे।लेखपाल आनंद प्रकाश ने बताया कि हम लोग पहले से ही टीका लगवाने के लिए उत्साहित थे।और शुक्रवार को टीका लगवाया गया।कोई दिक्कत नहीं है।