बाग में 26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।
थाना रामनगर के अंतर्गत ग्राम ददौरा में पंजाब ईट भट्टे पर उस समय हड़कंप मच गया जब पास ही में यूकेलिप्टस की बाग में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की
सूचना लोगों को मिली वही लोगों ने बताया की यह व्यक्ति भट्टे पर परिवार समेत काम करता था मृतक का नाम विश्वकर्मा माझी पुत्र छोटू माझी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम दरियापुर
सर्वदा थाना खेतासराय जिला गया बिहार का रहने वाला है जो परिवार के साथ पंजाब भट्टे पर ईटं पाथने का काम करता था कुछ आपसी अनबन में गुस्से में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
वहीं थाना रामनगर कोतवाल रामचंद्र सरोज तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।