द्वितीय बैच का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण ई. सी. सी. ई. संचालन हेतु ब्लॉक स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (क्षमता संवर्द्धन एवं अभिमुखीकरण) द्वितीय बैच के चतुर्थ दिवस के अवसर पर बदोसराय प्रशिक्षण

कक्ष एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र सिरौलीगौसपुर में खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर मुकेश कुमार एवं बाल विकास परियजना अधिकारी सिरौलीगौसपुर अर्चना वर्मा द्वारा प्रशिक्षण समाप्ति की घोषणा की गई।

प्रशिक्षण के दौरान बच्चे विद्यालय के लिए तैयार हैं के अंतर्गत शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक और भावनात्मक तैयारी, प्रारंभिक साक्षरता, गणित और सामान्य वैज्ञानिक धारणाएं ,

विद्यालय प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए तैयार है इत्यादि बिंदुओं पर सभी प्रशिक्षुओं ने एक साथ चारों दिवस में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

सन्दर्भदाता ए आर पी आशुतोष आनन्द अवस्थी, प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह, उदय प्रताप सिंह,आनंद सिंह आदि उपस्थित रहे।