पंचायत चुनाव के लिए अभी से होमवर्क कर ले पुलिस कर्मी: नवीन सिंह
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर होमवर्क किया जा रहा है टीम के साथ काम करते हुए सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
कि अपराधियों की हर एक गतिविधियों पर नजर रखे हिस्ट्रीशीटरो की सूची का सत्यापन करने के साथ साथ उनकी हर स्थित पर पैनी नजर रखे उक्त बात नवागत पुलिस उपाधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने हैदरगढ़ स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही ।
2007 बैच के पीपीएस अफसर नवीन कुमार सिंह अमेठी फैजाबाद समेत कई जनपदों में बतौर सीओ अपनी सेवा दे चुके है।
जनपद में आने के बाद उन्हें हैदरगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया बताते चले कि सीओ हैदरगढ़ रहे पवन गौतम का तबादला कानपुर नगर हो गया
उन्हें रिलीव करने के बाद खाली पड़ी सर्किल की जिम्मेदारी नवीन सिंह को दी गई ।