सिंचाई विभाग की उदासीनता किसान हो रहे परेशान

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते सिद्धौर रजबहा में पानी की सप्लाई न छोड़े जाने से फसल की सिंचाई ना हो पाने से किसान काफी चिंतित है।

जनपद के ब्लॉक सिद्धौर अंतर्गत रजबहा उससे निकली एक दर्जन माइनरो में सिंचाई विभाग द्वारा पानी न छोड़े जाने से गेहूं,आलू, फसल की दूसरी सिंचाई न हो पाने से जहां किसान परेशान है वहीं गेहूं की सिंचाई समय से न हो पाने के कारण फसल की अच्छी पैदावार प्रभावित हो रही है।

तथा मेंथा की नर्सरी के लिए पानी न मिलने से किसान बहुत दुखी है। सिद्धौर रजबहा से निकली हाजीपुर तिलसिया, ख्वाजापुर,सरसा, उमरापुर,लोध पुरवा, डिगसरी माइनरों सहित एक दर्जन माइनर व 22 किलोमीटर लंबा, सिद्धौर रजबहा में पानी की जगह बालू उड़ रही है।

जिससे क्षेत्र के हाजीपुर मोहम्मदपुर चंडी सिंह तिलसिया ख्वाजापुर सरसा मल्हौली दुरौंधा कन्हवापुर गढी धौरहरा, हकामी, चिरैधा, पूरे दुनिया सिंह बनपुरवा तोरई गांव पीथूरपुर डिगसरी आदि गांव के किसान, रूपनगर सिंह, धनीराम,कमलेश,हिन्दकपूर, मनोज सिंह

,व भाकियू नेता सुरेन्द्र सिंह वर्मा, बृजेश कुमार,आदि का कहना है की सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते,बुवाई के समय से अब तक नहरों में समय से पानी नहीं छोड़ा गया है।जिससे फसलों की सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं मिल रहा है।

इन दिनों गेहूं की दूसरी सिंचाई करना अति आवश्यक है,तथा नगदी फसल मेन्था की नर्सरी के लेकिन नहरों में पानी की जगह धूल उड़ रही है।जिससे हम सभी लोग परेशान हैं क्योंकि समय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने से अच्छी पैदावार नहीं हो पाएगी।

इसलिए हम सभी लोग चिंतित हैं।लेकिन सिंचाई विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार किसानों को पानी खाद बीज से लेकर हर सुविधा देने की लगातार घोषणा कर रही है।

लेकिन सिंचाई विभाग प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।