चंडी देवी धाम में वार्षिक भंण्डारे का किया गया आयोजन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-जितेंद्र प्रताप सिंह
बनीकोडर बाराबंकी
वार्षिक भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया आपको बताते चलें ब्लॉक बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत बडेला नारायन में स्थित चंडी देवी धाम के मंदिर में हर वर्ष की भांति भण्डारे का आयोजन किया गया।

मंदिर के महंत शिवानन्द पुरी की देखरेख में संपन्न हुआ।मंदिर में सुबह यज्ञ पूजन के पश्चात माता के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा सुबह करीब दस बजे से भण्डारे का प्रसाद वितरण शुरू हुवा यह भी गौर तलब है कि आज ही

के दिन 13 फरवरी 2013 को चण्डी मंदिर की नींव पड़ी थी तभी से प्रति वर्ष महन्त श्री शिवानन्द पुरी द्वारा यह वार्षिक भण्डारा आयोजित किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में बूढ़े जवान बच्चों महिलाओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों सहित अन्तर्राष्ट्रीय मंहत श्री देवेन्द्र पुरी तथा महंत आनंद पुरी ,

महंत गोकर्ण पुरी, महंत रेनू पुरी श्री महंत पूजा पुरी महंत मयंक पुरी, महंत अनिल पुरी ,महंत धारेश्वर पुरी,

महंत सुरेश पुरी, के साथ क्षेत्रीय भाजपा मंडल महामंत्री नीरज सिंह,आशुतोष सिंह,अनूप कुमार सिंह, सहित तमाम संत समाज व हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।