32 लाभार्थियों को भाजपा विधायक ने सोलर पावर किए वितरित
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
सौभाग्य योजना के तहत तेलवारी गांव के 32 लाभार्थियों को रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने सोलर पावर पैक वितरित किया।जिससे गरीबों के घर में बल्ब की रौशनी मिल सके।सोलर पावर पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।
रविवार को सनावा बांध के पास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह की अगुवाई में नेडा कर्मचारियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तिलवारी गांव की माधुरी पत्नी कमलेश ऋषि कल्लू कैलाश दुर्गा सहित 32 बाढ़ पीड़ितों को घर मे उजाला करने के लिए विधायक शरद अवस्थी ने सोलर पावर पैक दिया।
इस अवसर पर श्री अवस्थी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा अभी तक आप लोगों के पास लाइट नहीं थी उजाले का कोई इंतजाम नहीं था। इसकी चिंता अन्य किसी सरकार ने नहीं की।
लेकिन भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है आज 32 परिवारों को सोलर पैनल जिसमें 200 वाट का एक सोलर पैनल एक पंखा एक बैट्री व पांच एल ई डी दिया गया है।
सोलर पावर पैक से इन लाभार्थियों के घर में भी एलईडी की रौशनी मिल सकेगी और बच्चे ढिबरी की बजाय एलइडी की रौशनी में पढ सकेगें। इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 15 लोगों ने विधायक से पैनल दिलाए जाने की मांग किया।
जिस पर विधायक ने नेडा के अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर इनको भी सोलर पावर पैक दिए जाने के निर्देश दिए हैं। करोनी गांव के तमाम लोगो ने विधायक से मांग किया कि हम लोगों के घर कट गए हैं लेकिन हम लोगों को घर नहीं दिया गया है।
जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया उनको मुख्यमंत्री आपदा से मुख्यमंत्री आवास दिलाया जाएगा। विधायक ने कहा कि हम क्षेत्र के विकास के लिए बराबर मेहनत कर रहे है।और विकास भी किया जा रहा है।
हमारी विधान सभा में कई पुलों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही मरकामऊ में एक बड़ा पावर हाउस बनने जा रहा है। जिससे क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत मिलेगी।
साथ ही साथ पारिजात धाम में एक करोड़ 45 लाख की लागत से कामन सेंटर बनने जा रहा है।सरदहा में 10 लाख रुपए की लागत से रैन बसेरा बनाया जा रहा है। कोटवाधाम में विकास के लिए पर्यटन विभाग को पत्र लिखा है।
वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को बचाने के लिए 35 करोड़ रुपये शासन से मंजूर करवाया गया है। जिससे दर्जनों गांव व बांध को सुरक्षित किया जा सके।क्षेत्र में आश्रम पद्धति कॉलेज भी मंजूर हो गया है। जिसकी जमीन मिलते ही उस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो बजट बनाया है।यह बजट गरीबों का भला करेगा इससे स्वास्थ्य व शिक्षा में सुधार आएगा तथा सड़कों का चौड़ीकरण और सड़को का जाल बिछाया जाएगा।
अंत में विधायक ने लोगों से पंचायत चुनाव में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने की अपील भी किया है। मंच का संचालन अमित पाण्डेय ने किया।
इस मौके पर हंसराज सिंह विनोद सिंह मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय विशाल सिंह स्वतंत्र सिंह रमन तिवारी आलोक सिंह पिंटू वर्मा रामसागर कनौजिया पहलाद कनौजिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।