कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
गाजे-बाजे हाथी घोड़ा के साथ भव्य कलश यात्रा ग्राम अटौटा से रामनगर बदोसराय मार्ग होते हुए रामनगर कस्बा के अंदर बुढ़वल चौराहे पहुंची जहां जगह-जगह कस्बा वासियों ने फूल माला
व आरती से कलश यात्रा का स्वागत किया सैकड़ों महिलाएं सजे हुए कलश सर पर लिए यात्रा में शामिल हुई बताते चलें कि विगत 8वर्षों की भांति इस वर्ष भी गायत्री महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ ग्राम अटूटा से रामनगर
बुढ़वल चौराहे तक विशाल कलश यात्रा निकाली गई फल व्यापारी पंडित शिव कुमार अवस्थी के द्वारा कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को फल वितरित किए कार्यक्रम का संचालन बबलू वर्मा के कुशल संयोजन में कलश यात्रा आयोजित हुई जिसमें माता दुर्गा माता सरस्वती भारत माता की झांकियां व
हाथी घोड़े डीजे गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने जमकर धूम मचाया वही देखने वालों का भी तांता लगा रहा वही बबलू वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह प्रतिदिन गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा शाम को शांतिकुंज हरिद्वार की प्रसिद्ध कथा वाचिका सुशीला सिंह के द्वारा भागवत कथा होगी
जिस का समापन 20 फरवरी सायं काल सांस्कृतिक संध्या व विशाल भंडारे के साथ होगा वही कलश यात्रा में शामिल भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व चेयरमैन राकेश पटेल विश्व हिंदू प्रखंड अध्यक्ष एसपी शुक्ला राहुल वर्मा निर्मल मिश्रा मनीष गुप्ता
बजरंग दल के संयोजक राजेश दीक्षित रामसूरत प्रमोद उपाध्याय मुकेश मिश्रा विनय आदि मौजूद रहे कलश यात्राको लेकर थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज भारी पुलिस बल टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।