सपा नेताओं ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।
न्यूज़ 22 इंडिया
रिपोर्ट सचिन गुप्ता
अलीनगर गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार यादव व अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव सय्यद आदिल काजमी ने किया। बताते चल कि आज खेले गये सेमीफाइनल मैच में रसूलपुर की टीम ने टॉस जीता निर्धारित 12 ओवर में 83 रन बनाए , किंतूर की टीम से फरीद , इमरान, शादाब ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत शादाब उर्फ बाबर ने 5 विकेट लिए , फरीद ,इमरान, ने 2, 2 विकेट लिए 84 रनों का पीछा करते हुए हुए किंतूर की टीम ने महज 9 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई। किंतूर की तरफ से फरीद ने 35 रन बनाए, साथ मे दानियाल किदवई ने 25 रनों का योगदान दिया किंतूर की तरफ से ताबिस, फरहान,अता असरफ, तसलीम ने अच्छी फील्डिंग की मैच में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ शादाब उर्फ बाबर को मैन ऑफ दी से नवाजा गया।