सड़क हादसे में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बदोसरांय टिकैतनगर मार्ग पर कोटवाधाम में कारीदेव बाबा के चबूतरे के पास ब्रेजा कार सडक पर अनियन्त्रित होकर कारीदेव बाबा की चबूतरे पर जा गिरी
जिसमे थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा का 35 वर्षीय युवक शुभम वर्मा पुत्र चेतराम वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी।
घटना स्थल के पास टिके मेलार्थियों ने मेला चौकी कोटवाधाम पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय के मेला चौकी कोटवाधाम पर तैनात पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पंहुचकर गाडी चला रहे शुभम को गाडी से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस से
सीएचसी सिरौलीगौसपुर भिजवाया जंहा डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके घायल को जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।