किसान की भूमि पर दबंगो ने किया जबरन कब्जा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा किसान की भूमि पर जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है वहीं पर पीड़ित ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर हो रहे निर्माण को रुकवाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के रामदीन रावत पुत्र गुरु प्रसाद निवासी रेवतीपुरवा मजरे कोटवा थाना कोठी ने कोठी थाने में शिकायती पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि मेरी गाटा संख्या 296, 890 हेक्टेयर जमीन पर दबंगई या गुंडई के बल पर कोटवा निवासी फूलचंद व हरिश्चंद्र पुत्र गण स्वर्गीय लल्ला ने

जबरन न्यू खोद कर न्यू भर रहे हैं वहीं पर निर्माण कार्य करते देख पीड़ित रामदीन ने डायल 112 मिलाकर शिकायत की मौके पर पहुंची 112 को देखकर निर्माण कार्य तो बंद हो गया परंतु पुलिस वापसी के बाद विपक्षी फूलचंद ,

हरिश्चंद्र सहित करीब एक दर्जन रिश्तेदार आ गये और जबरन न्यू भरकर जुड़ाई का काम चालू करवा दिया यह सब देख पीड़ित मना करने का प्रयास किया तो दबंगों ने लात घुसो से मारा

और दौड़ा लिया जिससे पीड़ित कोठी थाने पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष रितेश कुमार पांडे ने बताया शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही है।