मुख्य चिकित्साधिकारी ने कोटवाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम मे चले रहे मुख्यमंन्त्री आरोग्य मेला का मुख्य चिकित्साधिकारी वी के एस चौहान ने किया निरीक्षण व डाक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दिये आवाश्यक दिशा निर्देश।

अस्पताल के सामने गंदगी व घूर गड्ढे देखकर लगाई डॉ को जमकर फटकार रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरानगर दरियाबाद से सम्बद्व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम को पंहुचें मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल के जर्जर भवन को देखा डाक्टर व फार्माशिस्ट आवास पूर्ण रूप से ध्वस्त पडा हुआ है ।

इस केन्द्र पर तैनात डाॅ0 सुमित बेंजामिन से आरोग्य मेले मे देखे गये मरीजों की संख्या पूॅछी जिन्होने बताया कि निरीक्षण के समय तक 32 मरीजों की जांचकर दवायें दी गयी है ।

उनके साथ प्रतिरक्षण विभाग के डॉक्टर आई पी वर्मा भी साथ में मौजूद रहे यहां पर तैनात डॉक्टर सुमित से अस्पताल परिसर में लगे घूर गड्ढे व गंदगी देखकर फटकार लगाते हुए पूछा कि यह सब अस्पताल की व्यवस्था नहीं लग रही है ।

अस्पताल स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए यहां पर तैनात डॉक्टर ने अपना हाथ बचाते हुए यहां हाल ही में लगे मेले को आगे कर दिया और कहा कि यहां पर चार दिवसीय मेला लगा था जिससे श्रद्धालुओं ने परिसर को गंदा किया है।

इस मौके पर एल टी संजीव रत्न राजमल ए एन एम मीरादेवी ऊषादेवी ऑगन बाडी कार्यकत्री व सहायिका आदि स्वास्थ्य मेला मे उपस्थित रहीं।

इसी क्रम में सिरौलीगौसपुर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के नेतृत्व मैं बदोसराय सैदनपुर महमूदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिस में मरीजों को देख कर दवाइयां दी गई।