सफाई कर्मी को ग्रामीणों ने मारापीटा, पुलिस से शिकायत
न्यूज 22 इंडिया
बाराबंकी
सफाई कर रहे सफाई कर्मचारी को गांव के लोगों ने जमकर मारा पीटा जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित सफाई कर्मी ने थाना सफदरगंज पुलिस व पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
सफाई कर्मी शिवराज पुत्र सुखलाल के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि प्रार्थी अनुसूचित जात का व्यक्ति है ग्राम व तहसील सिरौलीगौसपुर का निवासी है।
प्रार्थी ग्राम पंचायत चैला विकासखंड सिरौलीगौसपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है प्रार्थी दिनांक 13 फरवरी को सुबह चैला गांव में तेज बहादुर के घर के सामने सार्वजनिक नाली खड़ंजा का सफाई कर रहा था।
इतने में गांव के ही अनुज कुमार सिंह पुत्र शिव दर्शन सिंह जरिये मोबाइल फोन से प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और धमकी देने लगे कि और कहां की नाली खड़ंजा की सफाई करना बंद कर दो।
लेकिन मै सफाई करता रहा इसी बात से नाराज होकर अनुज सिंह कृष्ण गोपाल सिंह हरगोविंद सिंह व बलवंत सिंह पुत्र गण शिव दर्शन सिंह हमराय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए एलानिया धमकी देते हुए जाति सूचक गाली देने लगे पीड़ित ने जब गाली ना देने को कही तब विपक्षियों ने सफाई कर्मचारी को मारा पीटा।
यह बात सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को हुई तो शनिवार को तमाम सफाई कर्मचारियों ने शिवराज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही कराने की मांग की है।