112 पे तैनात पुलिस कर्मी की सूझबूझ से कुएं में गिरे बालक की बची जान
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कुएं में गिरे बालक की डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिस अपनी सूझबूझ और तत्परता से बचाई जान। जिसकी हर हर तरफ हो रही हो रही है प्रशंसा।
अमरा देवी मंदिर पर हो रही भागवत कथा को सुनने के लिए रतनलाल की पत्नी निवासी सफीपुर अपने 6 वर्षीय पुत्र रंजीत के साथ आई थी। भागवत कथा में तल्लीन मां के आंचल से निकलकर रंजीत खेलते खेलते पास के ही कुए पर जा पहुंचा और कुएं में गिर गया।
मौके पर मौजूद डायल हंड्रेड की गाड़ी पर तैनात उप निरीक्षक सीताराम यादव सिपाही राम पदारथ पाठक व रवि शंकर सरोज बच्चे बच्चे के कुए में गिरने का शोर सुनकर तत्काल मौके पर पहुंचे और सीढ़ी लगाकर कुए से बाहर निकाला।
अबोध बच्चे की जान बचाने के लिए उसे अपनी ही डायल हंड्रेड गाड़ी से तत्काल सीएचसी सिरौलीगौसपुर लेकर पहुंचे।
जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉ रामानुज कनौजिया ने तत्काल बच्चे को भर्ती करके आवश्यक उपचार किया जिससे बालक की जान बच गई। बच्चे की जान बचाने के लिए पुलिस व डाक्टरों के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना क्षेत्र में की जा रही है।