होमगार्ड सहित दो लोगों ने लगाई फाँसी, मौत
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-शिवशंकर तिवारी
रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में एक होमगार्ड सहित दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई, दोनों के शव अलग-अलग जगह पर फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा मजरे महुलारा गांव निवासी 58 वर्षीय पवन कुमार मिश्र होमगार्ड के पद पर काम करता था। इधर एक माह से पवन कुमार छुट्टी पर चल रहे थे।
सोमवार की देर शाम प्रतिदिन की तरह वह घर के बाहर लेटे थे सुबह जब वह बिस्तर पर नहीं मिले तो उनकी खोज शुरू हुई तभी उनका शव गांव के बाहर लगे आम के पेड़ से उन्हीं की लूंगी में लटका हुआ मिला जिसे देखते चीख-पुकार मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना राघोपुर गांव में घटी जहां पर 25 वर्षीय राम तीरथ का शव उसी के घर के बगल निर्माणाधीन मकान की छत में लगे पंखे के हुक से लटका हुआ मिला।
यहां भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए मुख्यालय रवाना कर दिया। दोनों जगहों पर पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह ने पहुंचकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल की।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।