बजरंग दल नगर संयोजक की अगुवाई में चला निधि समर्पण अभियान
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-जितेन्द्र प्रताप सिंह
बनीकोडर बाराबंकी
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में चलाए जा रहे, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत गांव गांव घर घर जाकर लोगों से निधि समपर्ण किया गया ।
इसी क्रम में रामसनेही घाट के नगर अभियान प्रमुख नगर संयोजक दीपक वर्मा नगर कार्यवाह विजय अग्रवाल ने बताया भगवान श्री राम हिंदू समाज के आराध्य और आदर्श हैं संपूर्ण विश्व का कल्याण
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण से जुड़ा है,उन्होंने यह भी बताया कि इस भव्य मंदिर के निर्माण में हर हिंदू का योगदान होगा
इसलिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की टोली मंगलवार को गांव गांव घर घर में जाकर निधि समर्पण अभियान चलाया गया ।
इस टोली में शिवम् पिंटू गुप्ता चंदन कौशल सुधांशु सोनी अनुज गुप्ता नीरज गुप्ता आयुष गुप्ता गोलू मिश्रा प्रभात अवस्थी आकाश गुप्ता
प्रखर कौशल गौरांग गुप्ता हरिओम गुप्ता श्री राम गुप्ता मोंटी जैन अंशु गुप्ता हर्षित गुप्ता राजेश सिंह बलराम शुक्ला संजय पाल नीलेश मिश्रा मौजूद रहे।