रविंद्र मोहन प्रदेश उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित लोगों ने दी बधाई खूब बांटी मिठाई
बाराबंकी जनपद की हैदरगढ़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा हम सभी एक होकर अपने हक के लिए लड़ेंगे सभी को न्याय मिलेगा जरूरत है सभी एक होकर कार्य करें।
यह बात उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने कही। उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी सेवा संघ के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष अधिशासी अधिकारी आदर्श नगर पंचायत हैदरगढ़ के अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन ने एक भेंटवार्ता में बताया कि आगामी 28 फरवरी को संघ के होने वाले चुनाव में मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था।
मेरे खिलाफ किसी भी मेरे साथी ने नामांकन नहीं किया यह सभी का प्रेम है जिन्होंने मुझे इस लायक समझा निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र मोहन ने यह भी बताया कि अब किसी भी नगर पालिका नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी के साथ अनावश्यक किए जा रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी जो भी जायज सुविधाएं अभी तक नहीं मिल रही है उन्हें पूरा कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आज मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मेरे अन्य साथियों ने मुझे निर्विरोध होने का मौका दिया मैं सभी अपने साथियों को दिल से धन्यवाद देता हूं
जिन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया है ई ओ रवींद्र मोहन ने यह भी बताया कि आगामी 28 फरवरी को अधिशासी अधिकारी सेवा संघ का चुनाव है जो लखनऊ में होगा जिसमें अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदों के लिए नामांकन होना है होने वाले चुनाव में लगभग 400 हमारे साथी मतदान करेंगे
और अपने अध्यक्ष व महामंत्री को चुनेंगे निर्विरोध निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र मोहन को उनके कार्यालय पर लोगों ने उन्हें बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर फूल माला से स्वागत किया
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सभासद ओम प्रकाश चौहान नगर पंचायत के लिपिक राजेंद्र यादव पूर्व सभासद स्कंद तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक दयाशंकर महेश कुमार अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।