समाजवादी युवजन सभा के जिलाउपाध्यक्ष बनाये गए जावेद आलम

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के द्वारा युवजान सभा के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप के हाथों वितरित किए गए। किंतूर निवासी मोहम्मद जावेद आलम को युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।जावेद आलम के जिला उपाध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी सैयद आदिल काजमी विनोद यादव पुत्तन अंसारी धर्मू यादव हंसराज यादव अरविंद यादव एडवोकेट वासिफ एडवोकेट अब्दुल अहद एडवोकेट नसीम खां आदि कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मिठाई बांटकर बधाई दी।