कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खुलेंगे
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद स्कूलों को खोलने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खुल जायेगे।
कोरोना काल के दौरान बीईओ मुकेश कुमार के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में शिक्षको द्वारा ई पाठशाला दीक्षा, रीड एलॉग एप द्वारा शिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय किंतूर में एक से पांच तक में उदय प्रताप, सौरभ दीक्षित ,
प्राथमिक विद्यालय किंतूर प्रथम में मो अजीज एवं आशुतोष मिश्रा के सहयोग से सफाई एवं सैनिटाइजेशन किया गया जिसमें सफाई कर्मी राजेंद्र ने अपना सहयोग दिया।
विद्यालय में बच्चो को कक्षा के अनुसार बुलाया जाना है जिसमे कक्षा एक और पांच के बच्चे सोमवार व गुरुवार, कक्षा दो और चार के बच्चे
मंगलवार और शुक्रवार एवं कक्षा तीन के बच्चे बुधवार और शनिवार को बुलाया जाना है। इस मौके पर उमाशंकर, आरती , अनीता आदि अध्यापक उपस्थित रहे।