जिला जज ने ग्राम न्यायालय का किया वार्षिक निरीक्षण
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
ग्राम न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण जिला जज ने किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने मुकदमों से संबंधित रजिस्टर ऑफिस कोर्ट बिल्डिंग का अवलोकन किया।
करीब एक वर्ष पूर्व शासन के निर्देश पर तहसील सिरौलीगौसपुर में ग्राम न्यायालय बनाया गया था जिसमें तहसील क्षेत्र के 25 हजार रुपये कि मालियत के मुकदमे जिले से स्थानांतरित किए गए थे।
इस समय सिरौलीगौसपुर ग्राम न्यायालय में करीब 625 मुकदमे विचाराधीन है। जिनकी सुनवाई न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय अर्पिता साहू द्वारा की जा रही है।
जिला जज ने निरीक्षण के दौरान इन मुकदमों के निस्तारण से संबंधित जानकारी भी ली है।
तहसील में ग्राम पुनिया ले कि कोर्ट बिल्डिंग के चयन को लेकर उप जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने जिला जज राधेश्याम यादव को चयनित कोर्ट बिल्डिंग दिखाई।
इस मौके पर तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह सुधीर कुमार वर्मा स्टेनो न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय आदि लोग मौजूद रहे।