एक वर्ष बाद विद्यालय खुलने से गुलजार हुए विद्यालय

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-मोहम्मद अजमल
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद में एक वर्ष कोरोना महामारी हमारी के दौरान बच्चे शिक्षा से वंचित रहने के पश्चात विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरापुर के प्रांगण में मां सरस्वती वंदन एवं बच्चों का रोली चंदन करके प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।

ब्लाक सिद्धौर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मीरापुर के प्रधानाध्यापिका प्रेमलता शाही ने रंगोली बनाकर व फूल व गुब्बारे लगाकर बच्चों के माथे पर टीका लगाकर व फूलों से स्वागत किया।

शिक्षक ने बताया बच्चों को पुनः शिक्षा की मूल धारा से जुड़ने के लिए कविता गतिविधि बच्चों को पूर्व की भात जागरूक किया गया।

प्राथमिक विद्यालय मीरापुर की प्रधानाध्यापका प्रेमलता शाही ने कहा कि उनका विद्यालय बच्चों को प्रेरण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भौतिक एवं शैक्षिक संसाधनों से सत्य है।

इस मौके पर शिक्षिका कविता ,मनीषा, ओमकार अवस्थी, प्रेरक शमशाद आलम, फिरोज आदि लोग उपस्थित रहे।