चौसठवाँ रामचरित मानस सम्मेलन में दर्जनों संतो ने की अमृत वर्षा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
तहसील मुख्यालय से सटे पेचरूआ धाम में रविवार को 64 वाँ विराट वार्षिकोत्सव एक दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।

जिसमें अयोध्या धाम से आये श्री 1008 महामंडलेश्वर रसिक पीठाधीश्वर महन्त जन्मेजय शरण जी महराज की गरिमामय उपस्थित एवं उनके मुख वचनों से पंडाल में मौजूद सैकड़ों लोग प्रभु श्रीराम की भक्ति सागर में डूब गए।

इसके अलावा प्रदेश सहित गैर प्रान्तों से आये मानस वक्ताओं की भी मौजूदगी ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया।

श्री जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या धाम के महामंडलेश्वर रसिक पीठाधीश्वर महन्त श्री जन्मेजय शरण महराज जी ने कहा कि प्रभु श्रीराम की भक्ति से प्राणी सभी बधाओं को पार कर मोक्ष को आसानी प्राप्त कर सकता है श्रीराम ऐसा शब्द है जिसके चिन्तन मात्र से प्राणी के सभी कष्ट दूर हो जाते है।

श्री महराज जी ने आगे कहा कि श्रीराम चरित मानस सामान्य पुस्तक नहीं है पुस्तक से उस तक नहीं पहुंचा जा सकता है जो प्राणी प्रभु श्रीराम जी के दर्शन करना चाहते है वो श्रीराम चरित मानस का पठन- पाठन करें।

पीठाधीश्वर महंत श्री जन्मेजय महराज जी ने अन्त मे कहा कि यह जो श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन चल रहा है आज इसका 64 वाँ वर्ष है जो वास्तव में गौरवपूर्ण है इस दौरान तो कई पीढ़ियां भी परिवर्तित हो गयी लेकिन हर वर्ष मानस सम्मेलन का निरंतर आयोजन होता रहा।

आयोजकों को उन्होंने प्रशंसा की। बाल भरत व्यास जी महराज, श्रीमद् भागवत के मनीसी सनातन व्यास जी महराज, क्रांतिकारी कथा व्यास स्वामी बाल भरत महराज नागौर राजस्थान श्री श्री 108 महंत लालता दास जी महराज पुस्कर क्षेत्र ने भी अपने मुख वचनों से लोगों को भक्ति में डूबा दिया।

डाँ कृष्ण कुमार मिश्रारायबरेली, डाँँ जितेंद्र नाथ पांडेय प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय, राम किंकर मिश्रा, हरि नरायण तिवारी, अजय शास्त्री, प्रेम नरायण बाजपेयी, राम केवल मिश्रा केवल, महंत श्री बाबा सुकृपादास जी, यदुनाथ द्विवेदी,

अवधेश कुमार शुक्ला सहित आदि मानस वक्ताओं, प्रवक्ताओं ने सम्मेलन में अपने-अपने विचार प्रगट किए।वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर ने किया।

उक्त सम्मेलन के मुख्य सरबराकार आयोजक कर्ता नन्द कुमार अवस्थी व संयोजक कर्ता सीताकांत अवस्थी, गौरीश प्रसाद अवस्थी रहे।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज बृजेन्द्र नाथ मिश्रा, देव शंकर मिश्रा पंकज दीक्षित रामअचल मिश्रा एडवोकेट स्कंद तिवारी महेश नारायण अग्रवाल डब्बू अवस्थी समाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, बृजेश मिश्रा, राकेश पाठक, सीताकांत अवस्थी, महेश अग्रवाल, वेद प्रकाश बाजपेयी, धर्मेंद्र मिश्रा, हीरा लाल अवस्थी,

मुरारी लाल अवस्थी, रोहित त्रिवेदी, राम कमल अवस्थी, सुधीर अवस्थी, दीपक अवस्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।