प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं शिक्षा चौपाल के अंतर्गत सौ दिन का विशेष अभियान सुनिश्चित करें-मुकेश कुमार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
क्षेत्र समस्त प्राथमिक विद्यालय के खुलने के क्रम में समस्त बच्चों का पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए एक संपूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए कई विद्यालयों में पूरे हर्षोल्लास के साथ संबंधित अध्यापकों के द्वारा त्यौहार की तरह बच्चों का स्वागत किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय औलियालालपुर प्रथम में बच्चों को उपहार देते हुए एवं पूजा जयसवाल और रिंकी मिश्रा आदि अध्यापकों द्वारा रोली चंदन से टीका एवं फूल माला के साथ बच्चों का स्वागत किया गया।

परिवर्तित कक्षा कक्ष की परिकल्पना को साकार करते हुए प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम, प्राथमिक विद्यालय किंतूर फर्स्ट एवं प्राथमिक विद्यालय किंतूर द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय किंतूर, प्राथमिक विद्यालय करोरा, प्राथमिक विद्यालय हजरत पुर,

प्राथमिक विद्यालय अलीनगर आदि विद्यालयों में कार्यक्रम करते हुए बच्चों का स्वागत किया गया। निरीक्षण के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने सौ दिन का विशेष अभियान विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस से करने के निर्देश दिए गए।

जिसके क्रम में प्रेरणा ज्ञान उत्सव एवं शिक्षक चौपाल आदि के कार्य समस्त विद्यालयों पर आयोजित किए जाने हैं कोरोना 19 के समस्त प्रोटोकॉल के पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

जिसमें प्राथमिक विद्यालय किंतूर सेकंड तथा प्राथमिक विद्यालय औलियालालपुर प्रथम में पूरी सुरक्षा के साथ रसोइयों के द्वारा एप्रेन पहनकर भोजन बनाते हुए देखे गए।

इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी सेनीटाइजर और मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।