राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रारंभ किया अनिश्चत कालीन धरना प्रदर्शन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
किसान आंदोलन को नई धार देते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांवों में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी।
सोमवार को इस संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव में पांच सदस्यों के साथ धरने पर बैठकर एमएसपी को कानून बनाने की मांग की है। कस्बा बदोसराय के मातन मंदिर में संगठन के प्रदेश सचिव शिवम तिवारी उर्फ मुन्ना की अगुवाई में पांच सदस्यों ने सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बैठे रहे।
प्रदेश सचिव शिवम तिवारी ने बताया कि वह लोग अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह के आवाहन पर रोज सुबह दस बजे से पांच बजे शाम तक ऐसे ही अपने गांव में धरने पर तब तक बैठेंगे जब तक सरकार द्वारा एमएसपी को कानून नहीं बनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी की गारंटी का कानून बना दें हमारा आंदोलन समाप्त हो जाएगा। हमारी मांग एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की है।
जब तक सरकार कानून बनाकर एमएसपी की गारंटी बनाकर नहीं दे देती तब तक हम लोग इसी प्रकार अपने अपने गांव में पांच कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चित काल तक इस धरने को जारी रखेंगे।
इस मौके पर अंशु कुमार वीरेंद्र मिश्रा विवेक गुप्ता आदि लोग भी धरने पर बैठे रहे।