पुलिस ने सात शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के 7 शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र के बलछठ चौराहे के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।
के क्रम में जैदपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस वह सर्विलांस के आधार पर अपनी पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के बलछठ चौराहे के समीप से सफदरगंज थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी शिवकुमार,
जैदपुर थाना क्षेत्र के मसलन पुरवा मजरे अब्दुल्लापुर निवासी राजकुमार,जैदपुर थाना क्षेत्र के मसरन पुरवा निवासी संतोष कुमार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के विछलंगा निवासी बनवारी लाल, टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अम्बरपुरव निवासी लल्लू,
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अल्हन मऊ निवासी माधव प्रसाद,व बदोसराय थाना क्षेत्र के शेर अली का पुरवा मजरे ददरौली भवानीपुर निवासी प्रमोद, को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, पुराने आभूषण के कटे टुकड़े 200 ग्राम सफेद धातु, 3 अदद बैटरी, एक अदद सोलर पैनल, रेडीमेड कपड़े 5 हजार चार सौ रुपए बरामद हुए,
पकड़े गए चोरों ने चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात को भी स्वीकारा है। इस मौके पर उपनिरीक्षक हरिशंकर साहू, हर्दोष सिंह,
राजेश यादव हेड कांस्टेबल पंकज द्विवेदी सूबेदार यादव इमरान अली शैलेश सिंह कपिल पवार दिलीप यादव पुलिसकर्मी मौजूद रहे।