आरक्षण के चलते मौजूदा ग्राम प्रधान प्रत्याशियों का बिगड़ा खेल

 

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चक्राअनुसार आरक्षण सूची लगते ही विकासखंड कार्यालय रामनगर में मौजूदा प्रत्याशियों के चेहरे पर देखी जा चुकी

मायूसी वही 80% ग्राम सभाओं में आरक्षण के अनुसार किया गया बड़ा फेरबदल वही जिन ग्राम सभाओं में सामान्य सामान्य सीट होने की लालसा लगाए बैठे थे वहां ओबीसी या एससी हो गई वही ओबीसी वाली जगह पर सामान्य व एससी हो गई जिससे प्रधान प्रत्याशियों व मौजूदा प्रधानो के चेहरे मायूस हो गए

कुछ लोग कहते दिखाई दिए की जो भी कमाया वह 2 महीने में निकल गया 2005 से लेकर 15 तक आरक्षण चक्रा अनुसार जारी लिस्ट में

यह भी नही देखा गया कि जहां कभी भी एससी या ओबीसी नहीं हुई वहां इन सभी को मौका मिला

वही जहां आज तक सामान्य सीट नहीं हुई वहां भी सामान्य सीट की व्यवस्था की गई विकासखंड कार्यालय रामनगर में शाम 4:30 बजे आरक्षण सूची

अखिलेश कुमार दुबे एडीओ पंचायत के द्वारा चस्पा की गई वही ब्लॉक परिसर में भारी चहल-पहल सुबह से ही दिखाई पड़ी।