कमिश्नर सीमा शुल्क ने देखा विद्यालयों के सौंदर्रीयकरण का कार्य
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छता एक्शन प्लान 2020-21” के अन्तर्गत वेद प्रकाश शुक्ला,
आयुक्त, सीमा शुल्क (निवा०) आयुक्तालय, लखनऊ के कुशल नेतृत्व में इस योजना का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में लखनऊ कस्टम्स के अधिकारियों की टीम जिसमें अशोक द्विवेदी,
अधीक्षक, प्रदीप तिवारी, निरीक्षक एवं ओ पी गुरुंग, लिपिक की तीन सदस्यीय टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौली हैदरगढ़ में बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य कराया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर राम बहादुर मिश्रा जी के अनुरोध को स्वीकारते हुए कस्टम्स विभाग के माननीय आयुक्त महोदय ने इस विद्यालय को मरम्मत कार्य हेतु चयनित किया।
विद्यालय के इस परिसर में विविध मरम्मत कार्य जैसे- सबमर्सबल पम्प, पानी की टंकी, शौचालय, बच्चों के पीने के पानी के नल, रसोई,
चबूतरे, बाउंड्री वॉल आदि की रंगाई पुताई सहित कई अन्य कार्य श्री मिश्रा जी एवं प्रधानाध्यापक की देख रेख में सम्पन्न कराये गए।
जिससे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के विद्यालय का एक अलग कीर्तिमान स्थापित हो और लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर बेहतर संदेश जाए।