त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण पर दस आपत्तियां आई
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
विकास खंड कार्यालय रामनगर में एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार दुबे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी होने के बाद आपत्तियां ली जा रही हैं आज शाम 5:00 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं ।
उसके बाद निस्तारण का क्रम शुरू हो जाएगा अब तक नव प्रधान पद के लिए एक क्षेत्र पंचायत की आपत्ति आ चुकी है आपत्तियों का निस्तारण और आरक्षण की फाइनल सूची 14 मार्च तक जारी कर दी जाएगी ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण आपत्ती देने वाली ग्राम सभा प्रधान पद हेतु सुनील कुमार थाल खुर्द कृष्ण मुरारी शुक्ला निजामपुर बाबूलाल तिलोकपुर निकेश कुमार पूरे भगाई अनिल कुमार लालू पुर
बृजेश शर्मा अल्लापुर वासुदेव यादव अमोली किरतपुर अवधेश कुमार भिटौरा क्षेत्र पंचायत पद हेतु उमेंद्र कुमार मलौली ने दी आरक्षण की फाइनल सूची 14 मार्च तक जारी कर दी जाएगी देश के पंचायत चुनाव आरक्षण जारी होने के बाद गांव गांव चुनाव प्रचार तेज हो गया है दावेदार गांव में प्रचार कर रहे हैं ।
अधिसूचना जारी होने में भले ही अभी समय है लेकिन कई दावेदारों ने गांव में पोस्टर बैनर भी लगा दिया है गांव में चुनाव के लिए बैठक शुरू हो गई राजनीतिक पार्टियां लोगों से संपर्क कर रही हैं ।
इस चुनाव में प्रधान पद को लेकर सबसे ज्यादा विवाद होता है इसलिए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और संवेदनशील अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया जा रहा इस आरक्षण से तमाम लोगों को आपत्ति भी है।