एम पावर हो एजुकेट बनो-शालिनी प्रभाकर
शौचालय से होती है महिला केयर सम्मान की रक्षा
प्रकृति में भेदभाव नहीं किया तो आप भी ना करें
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़ बाराबंकी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ब्लॉक संसाधन केंद्र महेंद्रगढ़ में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम शालिनी प्रभाकर और खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा के संयोजन में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला दिवस का आयोजन हुआ।
मिशन शक्ति के आयोजन में मीना मंच और मिशन शक्ति के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आशा देवी गुप्ता और शिखा शुक्ला के देखरेख में इस पूरे आयोजन का सफल मार्गदर्शन खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्राजव्वालित कर मा सरस्वती की आराधना की गयी एवं कर्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत गीत के जरिये स्वागत किया गया। महिला दिवस के इस आयोजन में दिव्या शुक्ला द्वारा स्वच्छता और खुले में शौच के बारे में उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि शौचालय महिला के आत्मसम्मान की रक्षा का हथियार है,
यदि आप स्वच्छ नहीं है तो आपका मन भी स्वस्थ नहीं रहेगा। देश में दुश्मनों से ज्यादा और अस्वच्छता भी उनमें से एक है । सभी से शौचालय का निर्माण करने और शौचालय का प्रयोग करने की बात कही। एसडीएम शालिनी प्रभाकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आखिर आज सशक्तिकरण की जरूरत क्यों है? वैदिक काल से परिवार महिला प्रधान ही रहा महिलाएं अपने को दुर्बल ना माने बल्कि सबल माने।
हर कदम पर चुनौती है कभी भी अपने को कम ना आंके। खुद पर भरोसा रखें जब प्रकृति ने भेदभाव नहीं किया है तो हम सभी का दायित्व है कि हम भी भेदभाव न करें शिक्षित महिला ही परिवार को शिक्षित करने का काम करती हैं एसडीएम ने कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।
एंपावर होकर के एजुकेट बने। मिशन शक्ति किस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जासेपुर की बालिकाओं द्वारा महिलाओं के मददगार विभिन्न हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई चाइल्ड लेबर के संबंध में प्राथमिक विद्यालय पेचारुवा की बालिकाओं ने नाटक प्रस्तुत किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटगवा की छात्राओं ने तारे जमीन पर ,दहेज प्रथा भ्रूण हत्या पर नाटक की प्रस्तुति करके सभी के मन मोह लिया।
विभिन्न नाटकों के जरिए दहेज हत्या ,भ्रूण हत्या ,भेदभाव ,शिक्षा के बारे में छात्राओं ने बताया पूर्व मध्य विद्यालय हैदरगढ़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके अलग ही समा बांध दिया तो वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर के मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा द्वारा बताया गया कि हमें आज इन कार्यक्रमों की जरूरत पड़ रही है कि समाज में महिलाएं जागरूक हो और अपने अधिकार को जाने अपने अधिकार को जानकर ही वह शिक्षा के जरिए अपने सहित समाज का शिक्षा की अलग जगह सकती हैं और शिक्षित समाज में ही देश का विकास संभव है।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह और गुलशन जफर द्वारा किया गया जिन्होंने अपनी वाकपटुता से महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रमों के अच्छी प्रस्तुति करके उपस्थित जनसमुदाय को एक बेहतर संदेश देने का काम किया। स्वागत गीत की प्रस्तुति पर धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा १००० का नगद पुरस्कार दिया गया।इस मौके पर विवेक कुमार गुप्ता, धीरेंड् प्रताप सिंह, विवेक वर्मा, येगेंदर् मिश्रा,
मो इस्मैल, रुद्रकांत, सावना मिश्रा, आशा देवी, प्रियंका, श्रद्धामणि, अजया अवस्थी, विनीता सिंह, निरुपमा त्रिवेदी, गोपी कृष्ण, प्रदीप मिश्रा, सुनील, रामराज, कुलवंत, श्रीप्रकाश, आरती सिंह सहित अभिभावक, महिलाएं और भारी संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही।