उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में महिला सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर गोष्ठी हुई आयोजित
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में महिला सम्मान एवं सुरक्षा को लेकर सेमिनार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सेमिनार गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए नायब तहसीलदार पूनम तिवारी शर्मा पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा ने उपस्थित महिलाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला हेल्पलाइन के नंबरों की जानकारी देते हुए महिला सम्मान एवं सुरक्षा के गुण बताएं।
इस मौके पर तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह व बार के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा विनोद कुमार सिंह दीपक सिंह एडवोकेट आदि ने भी महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की शपथ ली है।
थाना कोतवाली बदोसराय परिसर में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में महिला दिवस के अवसर पर हुई गोष्ठी का आयोजन किया गया।इसी क्रम में प्रथामिक विद्यालय सैदनपुर में खण्ड शिक्षाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ।
कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज में महिला दिवस के अवसर पर पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा ने छात्राओं महिलाओं को आपने सम्मान सुरक्षा के गुर सिखाए।