दिव्यांग बालिका को मिली ट्राई साईकिल,खिला चेहरा
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राजकुमार वर्मा
दरियाबाद बाराबंकी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को दरियाबाद कोतवाली में आयोजित गोष्ठी में क्षेत्र की दिव्यांग बेटी को सर्व सहयोग से मंगवाकर ट्राई साईकिल प्रदान की गई ।
क्षेत्र की तेलमा गाँव निवासी दिव्यांग बालिका महिमा जो चल फिर पाने में पूर्णरूप से असमर्थ थी क्षेत्र में समाचार संकलन के दौरान जब क्षेत्र के पत्रकार काशीनाथ दीक्षित की नजर ब्लाक से निराश लौटी बालिका पर पड़ी तो बालिका की माता ने बताया हम दरियाबाद ब्लॉक कोई सरकारी सहायता हेतु गई थी लेकिन उसे वहां से निराशा मिली ।
तब श्री दीक्षित ने ग्रुप के माध्यम से लोगो से दिव्यांग बिटिया की मदद करने की बात कही क्षेत्र के सम्मानित लोगो द्वारा जो मदद मिली उससे दिव्यांग बिटिया को ट्राई साई किल मंगाकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दरियाबाद की अधिशाषी अधिकारी शालनी त्रिपाठी ने दरियाबाद कोतवाली परिसर में उपहार स्वरूप भेंट की ।
ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांग बिटिया की आंखों में आंसू भर आये रुंधे गले से मदद करने वालो का बिटिया व उनके परिजनों ने आभार प्रकट किया है ।
इस मौके पर दरियाबाद कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेंद्र नाथ मिश्रा मनीष श्रीवास्तव ,श्याम सुंदर, बाबू लाल महिला आरक्षी आरती,
दिव्या त्रिपाठी ,अनिता वर्मा संजय शर्मा राहुल जयसवाल ,राज कुमार ,अजय सिंह, हरेंद्र यादव ,सर्वेश यादव सहित दर्जनों महिलाएं व बेटियां उपस्थित रही ।