एक लाख, 25 हज़ार रुपये में नीलाम हुआ प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रपुर मदरहा

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़,बाराबंकी
मंगलवार को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र, दहिला में आयोजित बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में स्थित जर्जर भवनों की नीलामी आयोजित की गयी।

नीलामी समिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। कुल 30 विद्यालयों के जर्जर भवनों हेतु आयोजित नीलामी में प्राथमिक विद्यालय नरेन्द्रपुर मदरहा 1.25 लाख रुपये में राकेश कुमार द्वारा खरीदा गया ।

उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे देवीदास 1,20,000 रुपये में शब्द शरण दास ने खरीदा ।

मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए थाना लोनीकटरा की पुलिस फोर्स मौजूद रही । सर्वाधिक 5 विद्यालयों को बोली लगाकर अरविंद कुमार बाजपेयी द्वारा खरीदे गये ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा अधिक से अधिक बोली लगाकर विद्यालय के जर्जर भवनों को खरीदने के लिए बोली लगाने वालों से लगातार अपील की जाती रही ।

श्री शुक्ल द्वारा बताया गया कि इस प्रक्रिया से विद्यालय प्रबंध समितियों को अत्यधिक फायदा हुआ है एवं नीलामी से प्राप्त समस्त राशि विद्यालय प्रबन्ध समितियों के खाते में जमा की जाएगी।