एनसीईआरटी प्रशिक्षण के प्रथम बैच का किया गया समापन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-राकेश पाठक
हैदरगढ़,बाराबंकी
विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के ब्लॉक संसाधन केंद्र, त्रिवेदीगंज में जारी 6 दिवसीय एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का आज समापन हुआ ।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि भविष्य में एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पाठ्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग में भी लागू होने के दृष्टिगत यह प्रशिक्षण अत्यधिक महत्वपूर्ण है

एवं यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी शिक्षक अपने विद्यालय में भी अपने सहकर्मियों के साथ यह अनुभव साझा करेंगे एवं कक्षा 1 की एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे ।

प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रूप में फूलचंद्र, डीएन पांडेय, गरिमा त्रिपाठी व महिमा सिंह उपस्थित रहे ।

समापन सत्र में बाल कविता आधारित एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा बेहद प्रभावशाली तरीके से बाल मनभावन कविताओं का प्रस्तुतिकरण किया गया ।