पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी सहित एक सिपाही हुआ घायल, एक फरार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जनपद के कोतवाली जैदपुर अंतर्गत मंगलवार की सुबह अटवा चौराहा के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने रोके जाने पर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी ली। स्वाट टीम प्रभारी विवेक सिंह, कोतवाल जैदपुर धर्मेंद्र रघुवंशी को क्षेत्र में कुछ बदमाशों को घूमने की सूचना मिली थी।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्वॉट और पुलिस ने संयुक्त रूप से जैदपुर सफदरगंज मार्ग पर अटवा चौराहा के पास मंगलवार की सुबह चेकिंग लगा दी।
सुबह करीब 5:00 बजे जैदपुर की ओर से आ रहे बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार दो लोगों को सिपाहियों ने रोका और पूछताछ के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
जिसमें जैदपुर थाने में तैनात सिपाही शैलेंद्र सिंह घायल हुआ। जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली बदमाशों द्वारा फायर किए जाने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें बाइक पर पीछे बैठा बदमाश घायल हुआ। उसके पैर में गोली लगी थी जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देते हुए भागने में सफल रहा।
पुलिस टीम ने दोनों घायलों को आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान सत्रोहन वर्मा निवासी ग्राम पनिहल थाना जैदपुर के रूप में की गई। तो वही फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की लेकिन बदमाश फरार हो गया।
पुलिस और स्वाट टीम काफी देर बदमाश की तलाश करती रही। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज पांडे ने मामले की जानकारी ली।
फरार बदमाश एखलाक निवासी टिकरा उस्मा थाना जैद्पुर है। इस पर भी जैदपुर थाना में एनडीपीएस व गोकशी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से आधा किलो मार्फिन, एक तमंचा, 50,000 रुपए नगद, दो आधार कार्ड व बिना नंबर प्लेट के बाइक बरामद किया। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सत्रोहन वर्मा बहुत ही शातिर है।
दिल्ली, लखनऊ व बाराबंकी में विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज है। इस पर सतरिख थाना में एनडीपीएस के दो, जैदपुर में एक, एनसीबी लखनऊ में एक मुकदमा दर्ज है। एनसीबी लखनऊ से यह 10 साल का सजायाफ्ता भी है।
दक्षिण दिल्ली में कुछ समय पहले पकड़ी गई 5 किलो मार्फिन के दौरान सत्रोहन भाग निकला था। तभी से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अभी इसके और अपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है।
सुबह गोलियों तड़तड़ाहट से ग्रामीण सहमें
मंगलवार की सुबह अचानक पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट से गाँव मे सोते लोग जाग उठे। ग्रामीण बिना कुछ समझे तरह तरह की चर्चाएं शुरू कर दिया।
और कुछ युवक बिस्तर छोड़कर आवाज की ओर दौड़ पड़े। देखा तो भारी पुलिस फोर्स और क्राइम सीन की पट्टी देखकर भौचक्के रहे गए।
जिसमे एक मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, अवैध तमंचा, मोबाइल फोन और पैसे सड़क पर बिखरे पड़े हुए थे। लोगों को समझने के लिए कुछ ही पल लगे और पता चला कि पुलिस और बदमाश के बीच ठाय ठाय हुई है।
जब लोगों ने जाना कि बदमाश न सिर्फ यूपी बल्कि दिल्ली पुलिस का वांछित अपराधी था तो लोगों ने जैदपुर पुलिस को धन्यवाद दिया।