टिकैतनगर व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बढ़ती हुई गैस,पेट्रोल व डीजल की महंगाई से गरीब से लेकर किसान तक परेशान है। तो उज्ज्वला जैसी योजना पाने वाले गरीबो को फिर से चूल्हा जलाने की मजबूरी दिखाई देने लगी है।

और गैस न भरा पाने की मायूसी भी झलकती रहती है। जिसको लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के दिशा निर्देशन के बाद बाराबंकी जिले के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा फक्कड़ के साथ टिकैतनगर अन्य पदाधिकारियों ने सिरौलीगौसपुर

एसडीएम को पेट्रोल डीजल गैस की महंगाई को देखते हुए तीनों चीजों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए ताकि इसका रेट लगभग 25% माइनस हो सके इसी बात को लेकर एक ज्ञापन सिरौलीगौसपुर एसडीएम के माध्यम से वित्त मंत्री भारत सरकार को दिया गया।

ताकि इस पर विचार करके इन तीनों चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया जा सके जीएसटी टैक्स जमा करने में व्यापारियों से यदि भूलवश गलती होने पर

अर्थदंड नालगाया जाए तो वही गांव गरीब जनता को महंगाई से राहत मिल सके जिसको लेकर तहसीलदार अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौपा गया।

जिसमे व्यापार मंडल के पदाधिकारी क्रांति कश्यप,सुनील गुप्ता,मुन्ना राईन के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।