कुंतेश्वर धाम में भक्तों की रही भीड़,विधवत की गई पूजा अर्चना

 

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-सचिन गुप्ता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में भारी भीड़ रही भक्तो ने बिधिवत पूजा अर्चना की। कुन्तेश्रवर धाम में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

कुंतेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा हजारों शिव भक्तों ने त्रिनेत्रधारी भगवान शिव के अद्भुत शिवलिंग का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करके अपनी सुख समृद्धि की कामना किया।

कुंतेश्वर धाम में सुबह से हजारों शिव भक्तों ने बम बम भोले हर हर महादेव का उदघोष करते हुए माता कुंती द्वारा स्थापित अद्भुत शिवलिंग का भांग धतूरा दूध जल अच्छत पुष्प फल फूल बेलपत्र मिष्ठान आदि के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक व रूद्राभिषेक करके अपने मंगल भविष्य की कामना किया।

मन्दिर परिसर में समिति के द्वारा पूड़ी सब्जी फल का प्रसाद वितरण किया गया।कुन्तेश्वर धाम किन्तूर मे पन्डित राजेश मिश्रा द्वारा भागवत कथा सुनाई जा रही है ।

समिति के अध्यक्ष जय चन्द यादव मेडी लाल मौर्य पुत्तन लोधी संदीप मौर्य रंजीत गौतम उमेश विकास मौर्य आदि लोगो के द्वारा पूड़ी सब्जी फल प्रसाद आदि का भंडारा वितरण गया।

इसी क्रम में मरकामऊ कोटवाधाम सीहामऊ लोढ़पुरवा आदि गांवों में भी बडी संख्या मे हर हर बम बम का उदघोष करते हुये हजारों शिव भक्त दूध चावल बेल पत्ती गांजा भांग धतूरा गन्ने की गट शहद आदि से शिवार्चन कर अपने को कृतार्थ व विश्वमानव कल्याण की कामना किया। कस्बा बदोसराय में गाजे बाजे के साथ दुग्धेश्वर महादेव मंदिर से शिव झांकी निकाली गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।

शिव झांकी पूरे बदोसराय कस्बे में भ्रमण किया।लोगों ने अपने दरवाजे आए भगवान भोलेनाथ का आरती पूजा पाठ करके प्रसाद वितरण किया ।

कस्बे में जगह जगह पर बूंदी प्रसाद शरबत फल आदि का वितरण किया गया।उप जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ यहां पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाअभिषेक कर दर्शन पूजन किए।

इस दौरान बाबा बर्फानीश्वर सेवा समिति बाराबंकी के अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा एवं कुंतेश्वर महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष

जयचंद यादव ने उप जिलाधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी को अंग वस्त्र एवं भगवान भोलेनाथ कुंतेश्वर की परिचय पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया।