50 ग्राम मार्फीन के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है,
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राम सूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यवाही की जा रही है।
बृहस्पतिवार को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पंकज कुमार मिश्र पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्र निवासी ग्राम मानपुर राह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को रारी पुलिया ग्राम बीबीपुर थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया ।
तलाशी में अभियुक्त के पास से 50 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई । अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।