नारी सशक्तिकरण का थाना दिवस पर किया गया आयोजन
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-विशाल अवस्थी
रामनगर बाराबंकी
थाना दिवस के उपलक्ष में थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार द्वारा शक्ति मिशन के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण का आयोजन किया गया जिसमें पीजी डिग्री कॉलेज रामनगर के प्रबंधक रामकुमार सिंह व छात्राओं ने हिस्सा लिया
वहीं छात्रों से निडर होकर अपनी बात रखने को कहा जिसमें छात्राओं द्वारा भ्रूण हत्या आज विषयों पर छेड़छाड़ की बात रखी वही छात्रा प्रगति पांडे ने काव्य पाठ करते हुए कहा सुनो बेटियों द्रोपदी शस्त्र उठा लो अब न कन्हैया आएंगे अब हमें निडर होकर
अपने साहस को बढ़ाकर स्वयं अपनी बात अपने परिजनों व सुरक्षा की दृष्टि आप लोगों को अवगत कराना होगा 112 व 1090 से हम सब का डर कम हुआ है वही छात्राओं ने थाना प्रभारी को छात्राओं के समय-समय पर मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद भी दिया
वही थाना प्रभारी रामचंद्र सरोज ने उदाहरण के तौर पर लड़कियों व कन्याओं को नौ देवी का स्वरूप बताया उन्होंने कहा यदि मां बाप आपको जन्म देने से लेकर अट्ठारह 20 साल की उम्र तक आपकी सेवा करते हैं तो आपका यही धर्म बनता है
कि आप भी उनकी बातों को नजरअंदाज ना करें ना ही किसी दूसरे व्यक्ति की बहकावे में आएं यदि आप लोगों को किसी प्रकार से आपको छेड़ता है या छींटाकशी करता है उन्होंने अपना नंबर देते हुए 94 5440 30 72 तत्काल हमसे संपर्क करें
हम सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं आप लोगों के लिए हर थाने में महिला डेक्स की भी सुविधा की गई है निसंकोच बिना डर के अपनी बात को कह सकती हैं छात्राओं को चाय नाश्ता भी करवाया
इसके बाद उन्होंने छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम में उपस्थित एसआई आदेश कुमार मनोज कुमार राणा संजय कुमार विनय कुमार वर्मा आज गणमान्य लोग उपस्थित रहे।