योगी राज्य में भी विकास की बाट जोह रहे ग्राम वासी
न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्हवापुर के धौरहरा गांव में संपर्क मार्ग पर नाली का निर्माण न होने से कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर 1 दर्जन से अधिक घर के लोगों को गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक मुख्यालय पर की लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के धौरहरा मजारे कन्हवापुर पंचायत के लोगों योगी सरकार में भी विकास के लिए तरस रहे हैं। गांव के जगन्नाथ के मकान से आरसीसी मार्ग तक खड़ंजा लगा हुआ।
जिसके दोनों छोर पर नाली का निर्माण न कराए जाने से उस पर हमेशा नापदान का पानी बहता रहता है, जिससे कीचड़ युक्त जलभराव बना रहता है। उक्त मार्ग से जाने वाले बरसाती जगन्नाथ ईश्वर दीन अमरनाथ मुकेश कमलेश सुरेश राजेश अमित सिंह,आदि लोगों के परिवार को कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है।
कीचड़ युक्त जलभराव से गंदगी व मच्छरों के आतंक से उक्त मार्ग के पास रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल है। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक सचिव से नाली निर्माण के लिए कहा गया। लेकिन इस ओर कोई नहीं ध्यान दिया गया।
इतना ही नही गांव में सफाई कर्मचारी तैनात है लेकिन वह कभी गांव की सफाई करने नहीं आता जिससे हमेशा जलभराव बना रहता है।