चोरी की पोस्ता की घरिया के साथ दो लोग गिरफ्तार

न्यूज 22 इंडिया
रिपोर्ट-रणविजय सिंह
बाराबंकी उत्तर प्रदेश
शुक्रवार की  रात लगभग 9 बजे मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को एक किसान के खेत से चोरी कर पोस्ता की हरी घरिया 10 किलो 300 ग्राम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बाराबंकी जिले की कोठी पुलिस ने शुक्रवार की रात 9 बजे मुखबिर की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कोठी उपनिरीक्षक राममूर्ति कनौजिया हमराही प्रियांशु ने मझियावा गांव की ओर से आ रहे को दो व्यक्तियों को रोक कर कर बोरी की तलाशी ली।

तो उनके कब्जे से 10 किलो 300 ग्राम पोस्ता की हरी घरिया बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सुखराम पुत्र कमलेश निवासी मझियावा तथा शिव बोधन पुत्र महादेव निवासी पुरेकारी बताया।

सुबह  पोस्ता की खेती करने वाले  किसान  मझियावां निवासी  शिवपाल कनौजिया ने थाने पहुंचकर  अपने खेत से पोस्ता की  घरिया चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

इस संबंध में कोठी थानाध्यक्ष रितेश पांडे का कहना है शुक्रवार की शाम को मुखबिर की सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ छतौनी रोड पर दो लोगों को रोककर बोरी की तलाशी ली गई

तो उसमें से पोस्ता की हरी घरिया बरामद हुई दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।